कौशांबी के चायल ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष सोनू कुमार पर हुए हमले के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को अस्पताल में जाकर सोनू कुमार से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि सरकार से उनकी सुरक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही आरोपियों की संपत्ति की जांच कर जब्ती की कार्रवाई भी कराई जाएगी। बीते रविवार को पीपल गांव चौकी क्षेत्र में सोनू कुमार पर जानलेवा हमला हुआ था। यह हमला कथित तौर पर जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हुआ। सोनू कई महीनों से मुख्य आरोपी जयप्रकाश दुबे की शिकायत कर रहे थे। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सोनू को सिविल लाइंस स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने सोनू कुमार की तहरीर पर मुख्य आरोपी जयप्रकाश दुबे, विकास पासी, सुनील पासी और साहित्य समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि अन्य अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।अस्पताल में पूर्व मंत्री के साथ बारा विधायक वाचस्पति भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।